हरयाणा सरकार ने भी वीकेंड lockdown लगाने का फैसला लिया 3 मई सोम्बर से लागू होगा। गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर बताया की कोरोना के बढ़ाते केसो को देखते हुए हरियाणा में भी lockdown लगाया जाना चाहिए। बाकि राज्यों की तरह ही अब हरियाणा में भी वीकेंड lockdown को सोमबार से लागु होगा यदि इस कोरोना ( महामारी ) के केसों में कमी नहीं आई तो , lockdown को बढ़ाया भी जा सकता है राज्य में बढ़ती माहमारी के चलते वीकेंड lockdown लगाने का फैसला लिया गया है राज्य में कल 125,5 मौतों के साथ 13,588 ताजा संक्रमणों की सूचना दी। इससे राज्य का कुल मामला लोड होकर 5,01,566 और 4,341 हो गया।
शुक्रवार को, सरकार ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक नौ जिलों - गुड़गांव, फरीदाबाद, पंचकुला, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में सप्ताहांत में तालाबंदी की थी।
0 Comments